
बीबीएन,बीकानेर, 3 अगस्त। सर्वोदय बस्ती स्थित नरसिंह सागर तालाब के पास बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रविवार को श्री डाली बाई सेवा समिति की ओर से रामदेवरा यात्रा सेवा हेतु पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समिति पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस बार भी रामदेवरा पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा। इसमें यात्रियों को नाश्ता, भोजन, ठंडा पानी, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा तथा विश्राम स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा बीकानेर से करीब 80 किलोमीटर दूर, नोखड़ा गांव से दो किलोमीटर आगे 21 अगस्त से प्रारंभ होगी।
समिति अध्यक्ष भवानी शंकर ने बताया कि यह सेवा पूर्णत: जनसहयोग से संचालित की जाती है और वर्ष दर वर्ष इसमें सहयोग बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बाली देवी, पन्नालाल चंदन, डॉ. रामलाल, शिव, प्रभुदयाल लूणा, राकेश हटीला, अशोक हटीला, पंकज हटीला, चंपालाल गोयल, निक्की, सुखदेव सिंह, गौरीशंकर काटिया, रामेश्वर, शिव लूणा, सुशील गोयल सहित मोहल्ले के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।