
बीबीएन, नेटवर्क । इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। गिल ने 754 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के सर्वकालिक रिकॉर्ड से महज 56 रन दूर रह गए।
ब्रैडमैन ने 1936-37 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 810 रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। अब इस सूची में शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं। गूच ने 1990 में भारत के खिलाफ सीरीज में 752 रन बनाए थे, जिसे गिल ने पीछे छोड़ा।
गावस्कर का रिकॉर्ड भी रहा दूर का सपना
गिल के पास भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका था। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाकर इतिहास रचा था। गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 21 रन चूक गए।
पहली टेस्ट सीरीज में कप्तान गिल का चमकता प्रदर्शन
यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज रही, जो उनके लिए कई मायनों में यादगार बन गई। उन्होंने 10 पारियों में 75.4 की औसत से 754 रन बनाए। इस दौरान गिल के बल्ले से चार शतक निकले, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन की पारी खेली, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके साथ ही गिल इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं।
टीम इंडिया के लिए यह सीरीज कई मायनों में अहम रही, लेकिन कप्तान गिल के बल्ले से निकली यह ऐतिहासिक पारियां भारतीय क्रिकेट के भविष्य की नई उम्मीदें भी जगा गई हैं।