
वैश्विक मांग और रुपये की कमजोरी से सोना-चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
बीबीएन, नेटवर्क, 24 सितंबर। सुरक्षित निवेश की बढ़ती वैश्विक मांग और रुपये की कमजोरी के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोना-चांदी के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,700 रुपये की तेज़ छलांग लगाकर 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को इसका भाव 1,16,200 रुपये था।
इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,650 रुपये बढ़कर 1,18,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये की भारी गिरावट ने सोने की तेजी को और बढ़ावा दिया है।
चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया। चांदी मंगलवार को 3,220 रुपये की बढ़त के साथ 1,39,600 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 1,36,380 रुपये था।
विदेशी फंड्स की बिकवाली और अमेरिकी H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी के असर से रुपया 47 पैसे लुढ़ककर 88.75 प्रति डॉलर के अब तक के निचले स्तर पर आ गया। जानकारों का मानना है कि इससे आईटी निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। हाजिर सोना 1 प्रतिशत बढ़कर 3,791.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 44.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। वायदा कारोबार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया और दिसंबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 1,13,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
—