
बीबीएन,बीकानेर, 7 अगस्त। देशभर के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा अवसर दस्तक दे चुका है। करियर पॉइंट, बीकानेर द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट फॉर एनालिसिस एंड रिवार्ड (STAR) परीक्षा का गुरुवार को स्थानीय पटेल नगर केंद्र में औपचारिक शुभारंभ हुआ। इस परीक्षा के जरिए छात्र 1 करोड़ रुपये तक के पुरस्कार और 150 करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति अर्जित कर सकते हैं।
कक्षा 7वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित यह परीक्षा न केवल उनकी शैक्षणिक क्षमता की पहचान करेगी, बल्कि करियर प्लानिंग में भी अहम भूमिका निभाएगी। संस्थान के निदेशक प्रमोद महेश्वरी ने जानकारी दी कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसका मकसद प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन देना है। यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी।
प्रथम चरण: 28 सितम्बर (ऑफलाइन) और 30 सितम्बर (ऑनलाइन)
द्वितीय चरण: 23 नवम्बर (ऑफलाइन) और 25 नवम्बर सुबह 11 से 12 बजे तक (ऑनलाइन)
विस्तृत प्रदर्शन विश्लेषण के आधार पर छात्र अपनी कमजोरियों और क्षमताओं का आकलन कर सकेंगे, जो उन्हें आगे की पढ़ाई और करियर चयन में मदद करेगा।
पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर ब्रांच डायरेक्टर दिनेश खींचड़, ब्रांच मैनेजर कपिल महोबिया, एकेडमिक हेड कलम सर, राजवीर सर, अशोक सर, नरेन्द्र सर, कृष्ण सर, नितिन सर और असिस्टेंट मैनेजर ललिता मौजूद रहे।
—