
बीबीएन, बीकानेर, 16 सितंबर। चर्चित जैन हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर सहित चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिसनिरीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि जैन हत्याकांड का पुलिस ने सिर्फ 60 घंटों में खुलासा किया है। पकड़े गए बदमाशों में जालंधर उर्फ अमृतपाल भी शामिल है जो तीन माह पूर्व पंचकूला के सोनू माल्टा हत्याकांड में वांछित था। इस गैंग को आर्थिक मदद ओर वाहन उपलब्ध करवाने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों से कड़ी तफ़्तीश की जा रही है। पुलिस का कयास है कि इस गैंग से कई मामलों का पर्दाफाश होगा।
ये है पूरा मामला
संगरिया में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ रहने वाले विकास जैन (48) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे विकास जैन का फोन नहीं उठने पर उसके पार्टनर नरेश कुमार मौके पर पहुँचे। वहाँ जाकर देखा तो विकास जैन कुर्सी के नीचे फर्श पर गिरा पड़ा था और उसके मुंह व पेट से खून बह रहा था। पास में खून बिखरा हुआ था। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कई अहम सुराग मिले
बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा ने बताया कि संगरिया थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस बल और विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुँची। मुख्य आरोपी जलंधर सिंह उर्फ अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या घटना का संबंध मानव तस्करी जैसे अपराध से है।
—