
बीबीएन, नेटवर्क, 31 जुलाई। मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का कड़वा सच अब कोई छिपा नहीं रहा। आए दिन नए खुलासे सामने आते रहते हैं। अब इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां का रोल निभाया था और अब रामायण में माता कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी।
54 साल की इंदिरा कृष्णन बीते तीन दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और तेरे नाम, हॉलीडे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के उस कड़वे अनुभव को साझा किया जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।
“एक लाइन ने तोड़ दिया रिश्ता”
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इंदिरा ने बताया, “एक बड़े फिल्ममेकर ने मुझे एक अहम प्रोजेक्ट के लिए चुना था। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन आखिरी समय में सिर्फ एक लाइन ने सब कुछ बदल दिया। एक बयान ने रिश्ता खत्म कर दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने आंखें बंद कीं और खुद से कहा कि ये फिल्म भी हाथ से निकल गई। घर आकर मैंने उस फिल्ममेकर को एक मैसेज लिखा क्योंकि उसकी बातें और बॉडी लैंग्वेज बहुत अजीब लग रही थीं। मुझे लगा मैं इस दबाव में शूटिंग नहीं कर पाऊंगी।”
“मैं टैलेंट बेचने आई हूं, खुद को नहीं”
इंदिरा ने बताया, “मैंने साफ कहा, ‘सर, मैं अपना टैलेंट बेचने आई हूं, खुद को नहीं।’ शायद मेरे शब्द थोड़े सख्त थे, लेकिन अगर सामने वाला सही है, तो आपको सच्चाई कहने की हिम्मत मिलती है।”
रामायण में दिखेंगी कौशल्या के रोल में
इंदिरा कृष्णन अब नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म रामायण में माता कौशल्या के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी माता सीता के रोल में होंगे, वहीं यश रावण और सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखेंगे।
4000 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी। टीवी की दुनिया में ‘कहानी घर घर की’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘ध्रुव तारा’ जैसे पॉपुलर शोज़ का हिस्सा रह चुकीं इंदिरा, एक बार फिर अपनी दमदार भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने को तैयार हैं।