
बीबीएन,बीकानेर। सावन मास की एकादशी के पावन अवसर पर सच्चियाय ज्योतिष संस्था की ओर से रामपुरिया हवेली के समीप स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। आरती का नेतृत्व लालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विमर्शानंद महाराज के सान्निध्य में किया गया, जिसमें 151 दीपकों से भगवान भोलेनाथ की आरती उतारी गई।
इस अवसर पर महादेव का दिव्य अर्द्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार कर विशेष पूजन किया गया। संस्था के सदस्य अशोक रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित भरत रंगा, अजय व अक्षय विगत एक माह से सावालखी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे हैं।
महाआरती उपरांत महंत विमर्शानंद महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जीवन के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी दिशाहीन होती जा रही है, ऐसे में माता-पिता और गुरुजनों की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वे उन्हें सत्पथ पर चलने की प्रेरणा दें।
महाराज ने कहा, “जिस घर में प्रतिदिन सत्संग होता है, जहां माता-पिता का सम्मान होता है, भाई-बहनों में राम, भरत व सीता-सा प्रेम होता है और जहां देव, ऋषि, पितर व अतिथि का सत्कार यज्ञरूप में होता है— वही घर वास्तव में परिवार कहलाने योग्य है।”
समारोह के अंत में महंत विमर्शानंद महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को नशामुक्ति एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में बनवारी, गोविंद, प्रद्युम्न, अभिषेक, यश, संदीप, अभय, दीपक, पूजा, सन्नू, ज्योति, राधिका, भावना, मधु, प्रियंका, सरस्वती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
—