
बीबीएन, नेटवर्क। भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को ओवल टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले भारत के 25वें खिलाड़ी बन गए। इस उपलब्धि के साथ वह भारतीय तेज गेंदबाजों की उस विशिष्ट सूची में भी शामिल हो गए, जिसमें अब तक केवल 13 खिलाड़ी ही जगह बना सके हैं।
ओली पोप का विकेट बना ऐतिहासिक
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी की तेज शुरुआत के बीच मोहम्मद सिराज ने लंच के बाद जैसे ही ओली पोप को 22 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया, उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का दोहरा शतक पूरा कर लिया। सिराज के इस जुझारू प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में उनकी भूमिका कितनी अहम है।
2017 से अब तक का सफर
मोहम्मद सिराज ने 2017 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। महज़ 7 वर्षों में उन्होंने 101 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 29.12 की औसत से 200 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान सिराज ने 5 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा भी किया है, जो उनकी निरंतरता और परिपक्वता का प्रतीक है।
तीनों फॉर्मेट में रखी पकड़
सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में 117, वनडे में 71 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 14 विकेट चटकाए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर उनका इकॉनमी रेट भी सराहनीय रहा है — अब तक 4.55। इस आंकड़े से यह ज़ाहिर होता है कि उन्होंने सिर्फ विकेट ही नहीं लिए, बल्कि रन रोकने में भी अहम भूमिका निभाई है।
भारतीय क्रिकेट को मिला एक और स्तंभ
मोहम्मद सिराज की यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब भारतीय तेज गेंदबाजी अपने सुनहरे दौर से गुजर रही है। वह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों की सूची में अब मजबूती से खड़े हैं। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल भारत की गेंदबाजी को मजबूती दी है, बल्कि आने वाले वर्षों में एक स्थायी मैच विनर के तौर पर उनकी छवि को भी और प्रखर किया है।