
बीबीएन,बीकानेर,12 अगस्त। भीनासर स्थित तेरापंथ सभा भवन में मंगलवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष और ‘जिंदा शहीद’ के नाम से पहचाने जाने वाले एमएस बिट्टा ने आचार्यश्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वीश्री जिनबालाजी से आशीर्वाद प्राप्त किया। साध्वीश्री ने उनके ‘जिंदा शहीद’ अलंकरण को देश की शान बताते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण ही सच्ची सेवा है।
एमएस बिट्टा ने कहा कि वे शीघ्र ही अहमदाबाद में आचार्यश्री महाश्रमणजी की सेवा में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर समाजसेवी हनुमानमल रांका ने बताया कि बिट्टा का स्वागत शिखरचंद डागा, पानमल डागा, भीखमचंद बैद, विमल सिंह बैद, सुशील डागा समेत अन्य सामाजिक बंधुओं ने किया।
बिट्टा ने शांति निकेतन, गंगाशहर में साध्वी विशदप्रभाजी और साध्वी लब्धियशाजी का तथा गंगाशहर तेरापंथ भवन में मुनिश्री कमल कुमार और मुनिश्री श्रेयांसजी का भी आशीर्वाद लिया।
—