
बीबीएन,बीकानेर, 12 अगस्त। पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का निरीक्षण करते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने कहा कि यह परियोजना मूंधड़ा ट्रस्ट का नाम अमर कर देगी और बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी।
बिट्टा ने मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा से वीडियो कॉल पर संवाद कर इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि संभाग के रोगियों के हित में मेडिसिन विंग का निर्माण समाज सेवा की मिसाल है।
समाज को वापस लौटाने का संकल्प
ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा और संतोष मूंधड़ा की सोच है कि समाज से अर्जित धन पुनः समाज के कल्याण में लगाया जाए। शिक्षा और चिकित्सा को ट्रस्ट की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल सुरक्षा और स्वच्छता में पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
निर्माण में तेजी, आकर्षक सुविधाएं
मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है और जल्द ही इसे पूरा कर राज्य सरकार को समर्पित किया जाएगा। परिसर में महाराजा गंगासिंह, महाराजा सादुल सिंह और प्रिंस विजय सिंह की हस्तनिर्मित मूर्तियां, भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा और अन्य कलाकृतियां प्रमुख आकर्षण होंगी। मरीजों के साथ आए परिजनों के बैठने और ठहरने के लिए साइड-बेड की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेश लदरेचा, के.के. मेहता, अनंतवीर जैन, विनोद जोशी, विनोद गोयल और मांगीलाल सुथार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
—