
बीबीएन, नेटवर्क,10 सितंबर। भारत को उसका 15वां उपराष्ट्रपति मिल गया। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में निर्णायक बढ़त के साथ जीत हासिल की। संसद में कुल 767 सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए। वहीं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मतों से संतोष करना पड़ा। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
मतदान प्रक्रिया में कुल 98.2 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संसद में दोनों सदनों को मिलाकर कुल 788 सदस्य होते हैं, जिनमें वर्तमान में 7 सीटें रिक्त हैं। इस तरह 781 सांसद मतदान के पात्र थे, जिनमें से 13 सांसद मतदान से अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित सांसदों में बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) का 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान न करने का निर्णय लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
राधाकृष्णन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन हमेशा समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि वे संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए संसदीय संवाद को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। राधाकृष्णन की जीत की खबर मिलने के बाद तिरुप्पुर स्थित उनके आवास पर उत्सव का माहौल बन गया।
बधाई संदेशों की बाढ़
उपराष्ट्रपति पद पर विजय मिलने के बाद देशभर से राधाकृष्णन को बधाइयों का तांता लग गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। खरगे ने उम्मीद जताई कि राधाकृष्णन सदन के मूल्यों और परंपराओं का पालन करते हुए गरिमा बनाए रखेंगे।
—