
बीबीएन,बीकानेर, 24 अगस्त। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से दादर–लालगढ़ एक्सप्रेस की हनुमानगढ़ तक विस्तारित सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आमजन ने भागीदारी की।
मेघवाल ने कहा कि ट्रेन विस्तार से लूणकरणसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के यात्रियों को सीधा मुंबई जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि इस सेवा को जल्द ही श्रीगंगानगर तक भी बढ़ाया जाएगा।
वंदे भारत और स्टेशन आधुनिकीकरण
मंत्री ने घोषणा की कि बीकानेर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी है और यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधाएं देगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित लालगढ़ रेलवे स्टेशन को मेघवाल ने “होटल जैसी सूरत” वाला बताया और कहा कि बीकानेर स्टेशन इससे चार गुना ज्यादा आकर्षक रूप में विकसित किया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा और नई रेल परियोजना
मेघवाल ने कहा कि जनरल क्लास से लकड़ी की पट्टियों को हटाकर आरामदायक सीटें और चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध कराना बीकानेर की जनता की मांग थी, जिसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाकर लागू कराया गया। उन्होंने बताया कि खाजूवाला से जैसलमेर तक नई रेललाइन का सर्वे शुरू हो गया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। डीआरएम गौरव गोविल ने विस्तार से नई ट्रेन सेवा की समय सारणी और डिब्बों की जानकारी दी।
—