
बीबीएन,बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के एक निजी होटल की बताई जा रही है, जहां युवती के अनुसार उसे झांसा देकर बुलाया गया और फिर शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता फिलीपींस की नागरिक है और पेशेवर कारणों से भारत में रह रही थी।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी दीनदयाल गौड़ को हिरासत में ले लिया है, जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता है और देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजनों से जुड़ा रहा है।
भरोसे की आड़ में धोखा
जानकारी के मुताबिक, विदेशी युवती बीते कुछ समय से आरोपी की कंपनी के साथ काम कर रही थी। दोनों कई कार्यक्रमों में साथ काम कर चुके थे। सोमवार रात आरोपी ने उसे खाने के लिए आमंत्रित किया और सागर होटल ले गया। महिला का आरोप है कि वहीं आरोपी ने जबरदस्ती की। घटना के बाद महिला सीधे बीछवाल थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी विशाल जांगिड़ को सौंपी है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी को दबोच लिया गया और मेडिकल जांच समेत तमाम प्राथमिक कार्रवाइयां शुरू कर दी गईं हैं।