
बीबीएन, नेटवर्क। ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और यादगार जीत दर्ज करते हुए टेस्ट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज़ में 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की।
मैच के अंतिम दिन जब दोनों टीमों के बीच सिर्फ कुछ रनों और विकेटों का फासला था, तब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और पूरे मैच में कुल 9 विकेट लेकर भारत की जीत के सूत्रधार बने। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दबाव के क्षणों में महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया।
पांचवें दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 35 रन के लक्ष्य और भारत ने 4 विकेट की दरकार के साथ की। पहले ओवर में ही क्रेग ओवरटन ने दो चौकों से इंग्लैंड के इरादे जताए, लेकिन जल्द ही सिराज ने जेमी स्मिथ और ओवरटन को लगातार ओवरों में आउट कर मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉश टंग को बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।
एक हाथ से बल्लेबाज़ी करने उतरे वोक्स और गस एटकिंसन ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन सिराज की एक इनस्विंग यॉर्कर ने एटकिंसन की गिल्लियां उड़ा दीं और इंग्लैंड की पारी 367 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीतकर न केवल टेस्ट सीरीज बराबर की, बल्कि इंग्लिश सरज़मीं पर एक और गौरवपूर्ण पल जोड़ा।
इससे पहले चौथे दिन इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी। उसे जीत के लिए 324 रनों की दरकार थी, वहीं भारत को 8 विकेट। सिराज और कृष्णा ने सुबह ही डकेट और ऑली पोप को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया था।गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे।
—