
सेना की गोपनीय जानकारी साझा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
बीबीएन, नेटवर्क, 26 सितंबर । राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा (CID-Intelligence) ने गुरुवार को जैसलमेर जिले से एक व्यक्ति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को संवेदनशील सैन्य जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार, हनीफ खान, निवासी बासनपीर जुनी, पर आरोप है कि उसने धनराशि के बदले भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाक एजेंसी को भेजी थीं।
आईजी डॉ. विष्णुकांत, सीआईडी (इंटेलिजेंस) ने बताया कि राज्य में जासूसी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान हनीफ खान की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी। जांच में सामने आया कि 47 वर्षीय खान सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के लगातार संपर्क में था और सीमा क्षेत्र में उसकी आवाजाही भी सुगम थी।
पूछताछ में यह तथ्य उजागर हुआ कि वह सेना की महत्वपूर्ण सैन्य स्थापनाओं और सैन्य मूवमेंट्स की जानकारी साझा करता था। पुलिस के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी हनीफ खान पाक हैंडलर से संपर्क में था और सेना की गतिविधियों की जानकारी उसे भेज रहा था।
तकनीकी जांच में उसके मोबाइल फोन से अहम सबूत मिले, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि उसने वित्तीय लाभ के लिए पाकिस्तान को महत्वपूर्ण सैन्य खुफिया जानकारी मुहैया करवाई। इन प्रमाणों के आधार पर सीआईडी इंटेलिजेंस ने ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह इस वर्ष जैसलमेर से जासूसी से जुड़ी चौथी गिरफ्तारी है, जो सीमा पार से चल रहे जासूसी नेटवर्क पर गंभीर सवाल उठाती है।
—