
बीबीएन, नेटवर्क। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित प्रेमकथा ‘परम सुंदरी’ बड़े पर्दे पर आने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है। इसी कड़ी में जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक अनदेखा ‘गेट रेडी विद मी’ बिहाइंड द सीन वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी रोमांटिक फिल्म के चर्चित गीत ‘भीगी साड़ी’ की शूटिंग से जुड़े रोचक किस्से बयां किए।
वीडियो में जाह्नवी मेकअप रूम से लेकर सेट तक की तैयारियों की झलक देती नजर आती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि जहां इस पैमाने के गानों को फिल्माने में आमतौर पर तीन दिन लगते हैं, वहीं उन्होंने और सिद्धार्थ ने इसे महज़ 9 घंटों में शूट कर लिया—वो भी बारिश और ठिठुरन के बीच, अपनी दमदार केमिस्ट्री के साथ।
मैडॉक फिल्म्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में दोनों कलाकारों की ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग भी साफ झलकती है। तैयारियों के दौरान जाह्नवी वर्कआउट करती हैं, पिलेट्स सेशन में हिस्सा लेती हैं और चेहरे को बर्फ़ीले पानी में डुबोकर फ्रेश होती हैं। बारिश के सेट पर वह कहती हैं, “हमारे पास रेन मशीन थीं, लेकिन अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई और हम ठिठुर रहे थे… अभी 6 घंटे और बाकी हैं।” यह तेज़-तर्रार शूट न सिर्फ टीम की मेहनत और तालमेल का सबूत है, बल्कि फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसे चर्चा के केंद्र में ला चुका है।