
ट्रंप बोले– गाजा युद्ध समाप्त, अब सभी होंगे खुश
बीबीएन, नेटवर्क, 13 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि गाजा में जारी युद्ध अब समाप्त हो चुका है। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही इजरायल और हमास के बीच कैदियों और बंधकों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू होगी। ट्रंप ने कहा, “हम सभी को खुश करेंगे। यहूदी हों, मुसलमान हों या अरब देश—सब इस समझौते से प्रसन्न हैं। इजरायल के बाद हम मिस्र जाएंगे और वहां क्षेत्र के प्रभावशाली, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्रों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। सभी इस समझौते का हिस्सा हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि गाजा में लंबे समय से जारी हिंसा अब थम गई है। एक पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने दोहराया, “हाँ, युद्ध समाप्त हो गया है।” राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी भरोसा जताया कि इजरायल और हमास के बीच हुआ युद्धविराम समझौता कायम रहेगा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह समझौता टिका रहेगा, क्योंकि लोग अब हिंसा से थक चुके हैं। हर पक्ष अब स्थायी शांति चाहता है।”
इस घोषणा को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में राहत की भावना देखी जा रही है। लंबे समय से जारी इस संघर्ष ने न केवल गाजा की जनता को प्रभावित किया था, बल्कि पूरे मध्यपूर्व क्षेत्र में अस्थिरता फैला दी थी। ट्रंप का यह बयान उस दिशा में पहला सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, जहाँ स्थायी शांति की उम्मीद फिर से जगी है।
—