
बीबीएन,बीकानेर, 22 अगस्त। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में रामपुरा बाईपास पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आज सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। मृतक की पहचान चांदरतन नायक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार चांदरतन अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर जमकर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट खून-खराबे तक पहुंच गई और चांदरतन की जान चली गई।
घटना की भनक लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को खबर दी गई। सीओ सिटी और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात के पीछे शराब के नशे में हुआ विवाद मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि हत्या के असली कारणों से अभी पर्दा उठा नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
—