
मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में पाक झंडे वाले गुब्बारों का मामला, व्यापारियों से पूछताछ
बीबीएन,बीकानेर, 2 अक्टूबर। सूबे में बिस्कुट के पैकेट के साथ पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के झालावाड़ ज़िले की एक दुकान में ये गुब्बारे बच्चों को मुफ़्त में दिए जा रहे थे। जब एक बच्चे ने गुब्बारा फुलाया, तो उस पर पाकिस्तान का झंडा और ‘14 अगस्त’ अंकित मिला। इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित दुकान से गुब्बारे और बिस्कुट के पैकेट जब्त कर लिए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह सामग्री किसी बाहरी सप्लायर के माध्यम से दुकान तक पहुंचाई गई थी। अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस ने संयुक्त जांच प्रारंभ की है।
मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस के अनुरोध पर दोनों राज्यों के अधिकारियों ने बुधवार को संबंधित व्यापारियों से लंबी पूछताछ की। जांच दल यह जानने का प्रयास कर रहा है कि ये गुब्बारे किस कंपनी या वितरक के माध्यम से बाज़ार में आए और क्या इनके पीछे कोई सुनियोजित मंशा थी।
झालावाड़ पुलिस का कहना है कि फिलहाल जब्त गुब्बारों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और सामग्री की सप्लाई चेन को खंगाला जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
—