
बीबीएन,बीकानेर। एडीटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स, बीकानेर की ओर से आयोजित सावन तीज महोत्सव 2.0 ने शहर की सांस्कृतिक धारा में नई ऊर्जा भर दी। रेलवे स्टेशन के सामने होटल राजमहल में हुए इस आयोजन में पत्रकारों की ‘अर्धांगिनियां’ और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाएं पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं।
संगठन के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने कार्यक्रम की शुरुआत सभी पत्रकारों का सपत्निक परिचय देकर की। मंच पर खनक देवड़ा की गणेश वंदना और संगीत विशारद सरिता व्यास का सावन का विरह गीत माहौल को भावपूर्ण बना गया। महेंद्र सोनी-रवि-ध्रुव परिवार के बच्चों द्वारा गीता के श्लोक वाचन पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
फैशन गीत फैशन का ये है जलवा पर महिलाओं की ऊर्जावान प्रस्तुति ने दर्शकों में जोश भर दिया। इसके बाद केटवॉक राउंड में वरिष्ठ महिलाओं से लेकर बालिकाओं तक ने रैंप पर अंदाज और आत्मविश्वास से कदम बढ़ाए। निर्णायकों ने प्रतिभागियों को प्रस्तुति, अंदाज और चाल के आधार पर अंक दिए।
कार्यक्रम के बीच-बीच में तीज के संस्मरण, समूह नृत्य और पारिवारिक खेलों ने आनंद को दोगुना कर दिया। संयोजक राजीव जोशी, रामरतन मोदी और सरजीत सिंह ने सभी पत्रकार परिवारों को मंच पर आमंत्रित कर उपहारों की बौछार की।
मुख्य प्रायोजक और सहयोगी
होटल राजमहल, लघु उद्योग भारती, लोट्स, रूम फ्रेशनर ‘बनी हग’, बीकाजी, भीखाराम चांदमल, परफ्यूम-डीयो बीरा, कला क्रिएशन, सिद्धि विनायक एंटरप्राइजेज और डीटीसी (डेवोटेड टू कस्टमर्स) प्रमुख सहयोगी रहे। विभिन्न कंपनियों ने आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स भी प्रदान किए।
ये अतिथि रहे उपस्थिति
लघु उद्योग भारती अध्यक्ष व होटल राजमहल निदेशक राजेश गोयल, समाजसेविका सरिता गोयल, बनी हग के सी एंड एफ महेंद्र सोनी, रवि, ध्रुव, कला क्रिएशन से डिम्पल गांधी, प्रो. विमला (स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय), आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता, उपनिदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, गंगा आचार्य और रमा-सुरेंद्र डागा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने ऑडियो संदेश भेजकर शुभकामनाएं दीं।
नृत्य और खेल में उमंग
डॉ. विमला और डॉ. प्रीति के साथ पत्रकार परिवार की महिलाओं ने सामूहिक नृत्य में भाग लिया। रिद्धि, स्नेह, खनक देवड़ा, भावना मोदी, मानवी कुमारी, रिध्विका और पुनम की प्रस्तुतियों ने तालियां बटोरीं। म्यूजिकल चेयर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में रिद्धि शर्मा और 14 वर्ष से अधिक वर्ग में टीना विजेता रहीं।