
कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर निकली थीं विधायक
बीबीएन, नेटवर्क, 11 सितंबर। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नेपाल में फंस गई हैं।
यात्रा के अंतिम चरण में चीन-नेपाल सीमा के पुरांग क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन और हिंसा के चलते उनके साथ यात्रा पर गए करीब 98 लोग वहीं रुक गए हैं। प्रशासन द्वारा यात्रा दल को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनके भारत लौटने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ऋतू बनावत अपने पति ऋषि बंसल के साथ 3 से 11 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर निकली थीं। यात्रा पूरी होने के बाद उन्हें नेपालगंज होते हुए भारत लौटना था, लेकिन सीमा पर बने असामान्य हालात ने यात्रा को रोक दिया। वीडियो संदेश के जरिए विधायक ने बताया कि वे फिलहाल सुरक्षित हैं और लगातार भारत सरकार व राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं।
विधायक ने कहा, “हमारी यात्रा पूरी हो चुकी है और अब हमें नेपाल सीमा पार करनी थी। लेकिन नेपाल में अशांति की वजह से हमें रोक दिया गया है। मेरे साथियों में चिंता है कि घर कैसे लौटेंगे। भारत सरकार और मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क हो रहा है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भी आश्वासन दिया है कि भारतीय विमान द्वारा हमारी सुरक्षित वापसी कराई जाएगी।”
राजस्थान सरकार ने बताया कि प्रशासन यात्रियों की सकुशल वापसी को लेकर भारतीय दूतावास और एयरलाइंस से समन्वय कर रहा है। विधायक और उनके दल को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
—