
बीबीएन,बीकानेर, 23 अगस्त। देशभर में फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता को हाल ही में फोटो पत्रकारिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर राजस्थान महिला ग्रुप, सेक्टर-4, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर तथा शौर्य किड्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान महिला समूह की ओर से गुप्ता को माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रीकृष्ण-राधा की तस्वीर भेंट की गई। वहीं स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने केक काटकर उत्सव का माहौल बना दिया।
सम्मान ग्रहण करते हुए गुप्ता ने कहा, “प्रकृति हमें हमेशा वही लौटाती है, जो हम उसे देते हैं, और अक्सर यह दुगना होकर मिलता है। फोटोग्राफी भी प्रकृति और समाज से गहरे जुड़ाव का माध्यम है, जिसे संजोना हमारी जिम्मेदारी है।”
महिला ग्रुप की प्रतिनिधियों ने कहा कि यह उपलब्धि केवल गुप्ता की व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि बीकानेर और राजस्थान की गौरवपूर्ण पहचान है, जिसने शहर को राष्ट्रीय पटल पर सम्मान दिलाया है।
—