
बीबीएन, नेटवर्क, 20 अगस्त। राजस्थान के होटल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों का बड़ा दल राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय प्रवास पर रहा। इस दौरान फेडरेशन ऑफ राजस्थान के 50 से अधिक पदाधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर उद्योग व पर्यटन से जुड़ी अहम समस्याओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने होटल कारोबार को राहत देने के लिए कई सुझाव दिए। इनमें 1000 रुपये तक के कमरे पर जीएसटी खत्म करने, वर्तमान कर छूट सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने, हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता वर्ष 1951 से बढ़ाकर 1970 करने और होटल उद्योग को 5% जीएसटी श्रेणी में शामिल करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।
लोकसभा अध्यक्ष के आमंत्रण पर प्रतिनिधि मंडल ने संसद का दौरा कर कार्यवाही देखी। इसके साथ ही सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और अक्षरधाम मंदिर का भी अवलोकन किया।
फेडरेशन संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि होटल और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। इस दौरे में फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, जोधपुर अध्यक्ष पवन मेहता सहित विभिन्न संभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
—