
गोदारा ने कहा- ‘फेम’ के लिए फिल्मी हस्तियों पर हमला करना चाहता है बिश्नोई
बीबीएन, नेटवर्क, 23 सितंबर। कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई पर तीखा हमला बोला है। गोदारा ने बिश्नोई को “गद्दार” करार देते हुए आरोप लगाया कि उसका विदेशी एजेंसियों से सीधा संपर्क है।

पोस्ट में गोदारा ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसी से हाथ मिलाया और अब देश की खुफिया जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराता है। गोदारा ने यह भी आरोप लगाया कि बिश्नोई सुर्खियां बटोरने के लिए धार्मिक आडंबर करता है और सनातन धर्म के मूल भाव से उसका कोई सरोकार नहीं है।
गोदारा ने अपने संदेश में अभिनेता पर हमले की साजिश के आरोप भी दोहराए। उसके मुताबिक, लॉरेंस ने खुद स्वीकार किया कि वह केवल ‘फेम’ पाने के लिए फिल्मी हस्तियों पर निशाना साधता है।
साथ ही गोदारा ने बिश्नोई को “देश के साथ गद्दारी करने वाला सबसे बड़ा चोर” बताते हुए कहा कि वह बाहर बैठे साथियों की जानकारी भी अमेरिकी एजेंसी को मुहैया कराता है। पोस्ट के अंत में गोदारा ने मीडिया से अपील की कि उसका नाम और तस्वीर लॉरेंस बिश्नोई के साथ न जोड़ी जाए।
—