
पथराव के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा
बीबीएन, नेटवर्क, 6 सितंबर। उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में भगवान गणेश की पारंपरिक सवारी के दौरान विवाद खड़ा हो गया। जुलूस में शामिल लव जिहाद की झांकी का मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने विरोध किया और मोती मस्जिद के पास पथराव कर दिया। अचानक हुई इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और सवारी में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। इसके बाद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि झांकी में टोपी, दाढ़ी और बुर्का पहनाए गए पुतलों से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
दूसरी ओर, सवारी समिति के आयोजकों ने कहा कि झांकी का उद्देश्य केवल युवाओं को लव जिहाद के प्रति जागरूक करना था। उनका कहना है कि इसमें किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने आयोजकों से बातचीत की और विवादित झांकी को हटवाया। इसके बाद जुलूस आगे बढ़ाया गया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए आरएएफ की एक कंपनी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में उज्जैन जिले के घोंसला कस्बे में भी लव जिहाद की झांकी को लेकर विवाद हुआ था।
—