
बीबीएन, नेटवर्क, 1 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 60वीं बटालियन का एक जवान श्रीनगर के पंथाचौक स्थित मुख्यालय से रहस्यमय हालात में लापता हो गया है। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर जवान की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
बीएसएफ अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) सुगम चौधरी 31 जुलाई की शाम पांच बजे के बाद से यूनिट से अनुपस्थित पाए गए। जवान बिना किसी छुट्टी के मुख्यालय से निकल गए और तब से उनका कुछ अता-पता नहीं है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिखेड़ा गांव निवासी सुगम चौधरी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार के पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि लापता होने से पहले उनकी मानसिक स्थिति सामान्य थी और किसी भी तरह के असामान्य व्यवहार की कोई सूचना नहीं थी।
बीएसएफ की ओर से पंथाचौक बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और श्रीनगर रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष टीमें तैनात कर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है, लेकिन जवान का कुछ पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पंथाचौक पुलिस थाने में औपचारिक तौर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही, जवान के परिवार को भी सूचना दे दी गई है। जवान की पहचान गोरे रंग, काले बाल और लगभग 174.5 सेंटीमीटर लंबाई के रूप में की गई है।
बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस दोनों स्तरों पर जाँच कर रही हैं। अधिकारियों ने फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है और कहा है कि हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।