
बीबीएन, नेटवर्क, 24 अगस्त। जीवन की जटिलताओं से मुक्ति और आत्मिक शांति की खोज में लगे साधकों के लिए ‘विज्ञान भैरव तंत्र ध्यान शिविर’ का आयोजन 9 से 14 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
नोट : इन लेडीज़ कपड़ों पर मिल रही है 84 फीसदी छूट
यह शिविर श्री रजनीश ध्यान मंदिर, कुमारपुर-दीपालपुर रोड, जिला सोनीपत (हरियाणा) में सम्पन्न होगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए संयोजकों ने बताया कि शिविर का संचालन स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती और मा अमृत प्रिया द्वारा किया जाएगा। इस दौरान ओशो की ध्यान विधियों के साथ-साथ तंत्र की पारंपरिक साधनाओं का अभ्यास कराया जाएगा।
शिविर का उद्देश्य साधकों को ध्यान, मौन और आत्मबोध के गहन अनुभव से जोड़ना है। आयोजकों का कहना है कि यह पहल केवल साधना की प्रक्रिया ही नहीं बल्कि जीवन को नए दृष्टिकोण से समझने की यात्रा है। पंजीकरण के लिए 9 बजे सुबह से 8 बजे रात तक संपर्क किया जा सकता है।