
बीबीएन,बीकानेर | 4 अगस्त। एसोसिएशन प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ इंडिया (AP3i) बीकानेर की ओर से रजत जयंती वर्ष के मौके पर रक्षाबंधन पर खास फोटो और रील प्रतियोगिता रखी गई है। प्रतियोगिता में आमजन भी हिस्सा ले सकते हैं। भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित फोटो या रील बनाकर 15 अगस्त तक भेजी जा सकती है।
फोटो और रील में मिलेंगे अलग-अलग मेडल
संस्था के महासचिव मनीष पारीक ने बताया कि फोटो और रील दोनों कैटेगरी में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा। मेडल और मोमेंटो संस्था के सालाना कार्यक्रम में सौंपे जाएंगे।
सोशल मीडिया पर आएंगे नतीजे
AP3i अध्यक्ष अज़ीज़ भुट्टा ने बताया कि प्रतियोगिता के नतीजे कुछ ही दिनों बाद सोशल मीडिया पर जारी कर दिए जाएंगे।
ये जानकारी देना जरूरी
प्रतिभागी को फोटो या रील के साथ अपना नाम,फोटो,रील का टाइटल,शहर या गांव का नाम ओर अपना मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा।
ये हैं जरूरी नियम
एक प्रतिभागी दोनों कॉन्टेस्ट (फोटो और रील) में हिस्सा ले सकता है। एक से ज्यादा फोटो या 1 मिनट से बड़ी रील अपलोड करने पर एंट्री रद्द कर दी जाएगी। चयन का आधार फोटो,वीडियो पर आए लाइक्स और जज की रेटिंग रहेगी। जज का फैसला अंतिम माना जाएगा, उस पर कोई विवाद नहीं माना जाएगा।
अपनी एंट्री यहां भेजें 👇🏻
https://www.facebook.com/groups/611544941687226/?ref=share&mibextid=NSMWBT