
अनंतनाग के कोकेरनाग जंगलों में लापता जवान का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
बीबीएन, नेटवर्क , 10 अक्तूबर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के कोकेरनाग क्षेत्र में गुरुवार को सेना के एक जवान का शव बरामद किया गया। यह जवान उन दो सैनिकों में से एक था जो सोमवार से लापता थे। सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में तलाशी अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की।
सूत्रों के अनुसार, दूसरे जवान की तलाश अब भी जारी है और इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस अभियान में विशेष बलों को भी शामिल किया गया है, ताकि जंगल के हर हिस्से की बारीकी से तलाशी ली जा सके।
कोकेरनाग से सटे गडोले जंगलों का इलाका पहले भी आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है। वर्ष 2023 में इसी क्षेत्र में हुए एक मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनीप्रीत सिंह, मेजर आशीष डोंचक और डीएसपी हुमायूँ मुझमिल शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से यह इलाका सुरक्षा एजेंसियों की विशेष निगरानी में है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पहले भी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूहों ने इस क्षेत्र में अस्थायी ठिकाने बनाए थे। वर्तमान में सेना की बड़ी टुकड़ियाँ जंगल के हर हिस्से को “इंच दर इंच” खंगाल रही हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और स्थानीय ग्रामीणों से भी सतर्क रहने को कहा गया है।
—