
बीकानेर: शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा, अधिवेशन की तैयारियां तेज
बीबीएन,बीकानेर, 20 सितंबर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला इकाई और प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रविवार को अग्रवाल भवन, मुक्ता प्रसाद नगर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य और जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन का 62वां जिला अधिवेशन आगामी 26 और 27 सितंबर को पेंशनर समाज भवन, कचहरी परिसर, बीकानेर में होगा। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विशेष समितियां गठित की गई हैं।
जिला मंत्री असलम मोहम्मद समेजा ने अधिवेशन में सभी शिक्षकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। वहीं, सुभाष आचार्य ने सम्मेलन की सफलता के लिए समन्वय समिति का गठन किया।
बैठक में शिक्षकों से जुड़े अहम मुद्दों जैसे स्थानांतरण, पदोन्नति, ग्रीष्मावकाश वेतन प्रकरण और इंटर्नशिप मानदेय भुगतान पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही ब्लॉक और जिला स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की गई।
बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अनिल वर्मा, गोपाल पारीक, मयंक स्वामी, रणविजय सिंह, अजय भाटी, अरुण कांत वर्मा, टिंकू देवी, गुलाबनाथ योगी और मधु गुप्ता शामिल थे।
—