
सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ढेर, भारत ने टूर्नामेंट में बढ़त बनाई
बीबीएन, नेटवर्क, 22 सितंबर। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार जीत दर्ज की। रविवार रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से बाज़ी मारी और टूर्नामेंट में अपनी चौथी लगातार जीत हासिल कर शीर्ष पर मजबूती बनाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 58 रन की पारी खेली, जबकि सलमान अली आगा (22) और सैम अयूब (21) ने भी अहम योगदान दिया। भारत की ओर से शिवम दुबे ने 2 विकेट चटकाए, वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। भारतीय फील्डिंग कमजोर रही और चार आसान कैच छूटे, जिसका लाभ पाकिस्तान को मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तूफानी रही। अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। शुभमन गिल (47) ने उनका भरपूर साथ निभाया। दोनों ने पावरप्ले में ही शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। अंततः टीम इंडिया ने 172 रन का लक्ष्य 18वें ओवर में आसानी से पार कर लिया।
हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने माना कि शुरुआती छह ओवर उनकी टीम के लिए निर्णायक साबित हुए। उन्होंने कहा, “भारत ने पावरप्ले में मैच हमसे छीन लिया। हमें 10-15 रन और बनाने चाहिए थे।”
पाकिस्तान अब अपना अगला मैच 23 सितंबर को श्रीलंका से अबु धाबी में खेलेगा। वहीं भारत 24 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगा। अब देखना होगा कि फाइनल में किन दो टीमों की टक्कर होती है।
—