
बीबीएन, बीकानेर, 28 अगस्त। राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने राज्य में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है। संघ ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी 33 ज़िलों में आधुनिक क्रिकेट स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा।
आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक डी.डी. कुमावत ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राजस्थान क्रिकेट को नई दिशा देना और युवा खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण में प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करना है। उनके अनुसार, राज्य सरकार से मिली जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कमेटी हर स्तर पर सक्रिय है।
कुमावत ने कहा कि स्टेडियम बनने से खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण मिलेगा और ज़िला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संभव होगा। इससे न सिर्फ़ राज्य में क्रिकेट का दायरा गांव और कस्बों तक फैलेगा बल्कि नई प्रतिभाओं को पहचान भी मिलेगी।
आरसीए ने इसके लिए “क्रिकेट ग्राउंड एवं स्टेडियम डेवलपमेंट कमेटी” का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता आशीष तिवाड़ी करेंगे। समिति में सत्यनारायण शर्मा, बृजकिशोर उपाध्याय, पवन गोयल, सुशील जैन, गोविंद स्वरूप उपाध्याय और अरिह सिंघवी को शामिल किया गया है।
कमेटी ज़िलों में आवश्यक भूमि चयन, आवंटन और अनुबंध संबंधी प्रक्रियाएं पूरी करेगी। साथ ही सीएसआर फंड और स्थानीय क्रिकेट संघों के सहयोग से निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के अनुसार, हर जिले में बनने वाले स्टेडियमों में प्रशिक्षण और अभ्यास के अलावा नियमित प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा और क्रिकेट का स्तर पूरे राज्य में समान रूप से ऊंचा होगा। खासकर ग्रामीण व छोटे कस्बों के खिलाड़ी, जिन्हें अब तक पर्याप्त मौके नहीं मिल पाए, इन स्टेडियमों से जुड़कर अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे।
आरसीए का मानना है कि यह पहल राजस्थान क्रिकेट को न केवल घरेलू स्तर पर सशक्त करेगी बल्कि राष्ट्रीय और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य की पहचान दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाएगी।
—