
बीबीएन,बीकानेर, 6 अगस्त। गोकुल सर्कल पर स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण उस समय देखने को मिला जब श्री ब्रह्मा महाकालेश्वर महादेव का भव्य अभिषेक विधिवत संपन्न हुआ।
पीठ के संस्थापक पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित इस दिव्य स्थल पर अभिषेक की शुरुआत प्रथम विजया से की गई, जिसके पश्चात खीर से अभिषेक की परंपरा का निर्वहन किया गया। यह अनुष्ठान पंडित संदीप किराडू एवं बसंत किराडू के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
पीठ से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता मदन गोपाल व्यास ने जानकारी दी कि इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अभिषेक में शंकर, लक्ष्मण, प्रह्लाद, राधा-कृष्ण, महावीर, शुभकरण, गणेश, मेहता जी, आनंद जी, रघु व्यास एवं बाल बटुक नमन, हरदू और मणिरुद्र सहित अनेक भक्तों ने अपनी सहभागिता दी। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, अनुशासन और अध्यात्म का समावेश वातावरण को विशेष बनाता रहा।
—