
बीबीएन, नेटवर्क, 28 जुलाई। मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात आईपीएस अधिकारी बताकर एक युवक ने स्नातक छात्रा को न सिर्फ भावनात्मक रूप से ठगा, बल्कि उसकी गरिमा पर भी चोट की। परिचय के नाम पर महीनों संवाद करते हुए आरोपी ने वीडियो कॉल और चैटिंग के ज़रिए युवती को अपने झांसे में लिया और अश्लील वीडियो हासिल कर लिए।
पीड़िता के परिजनों ने जब युवक की गतिविधियों पर संदेह जताया और उससे संपर्क तोड़ दिया, तो मामला यहीं नहीं रुका। युवती का रिश्ता तय होने के बाद आरोपी ने अश्लील सामग्री पीड़िता के होने वाले ससुरालजनों को भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। साथ ही पांच लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल करने लगा।
कमलानगर थाने में मामला दर्ज, आरोपी फरार
कमलानगर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीड़िता की मां के मुताबिक, 21 वर्षीय बेटी ने हाल ही में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। विवाह हेतु उन्होंने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी। 22 मार्च को ‘फलक मिश्रा’ नामक प्रोफाइल से संपर्क हुआ, जिसने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात आईपीएस अधिकारी बताया।
युवक ने सरकारी प्रक्रिया का हवाला देकर मिलने से पहले वेरिफिकेशन की बात कही और इस बहाने चैटिंग और वीडियो कॉल्स का सिलसिला शुरू कर दिया। इसी दौरान उसने युवती को मानसिक रूप से नियंत्रित कर उससे आपत्तिजनक वीडियो मंगा लिए।
रिंग सेरेमनी के बाद वायरल किया वीडियो
परिजनों ने जब युवक से बातचीत बंद करवाई और युवती की रिंग सेरेमनी एक प्रतिष्ठित परिवार में तय हुई, तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वाने की साजिश रची। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी संभव है।