
तिलक और मिठाई के साथ खिलाड़ियों को दी विदाई
बीबीएन, बीकानेर, 23 सितंबर। लूणकरणसर क्षेत्र के रावासर गांव ने एक बार फिर खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावासर के छह विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
14 वर्षीय वर्ग में अनीता और दीनदयाल, 17 वर्षीय वर्ग में माया गोदारा तथा 19 वर्षीय वर्ग में ओमप्रकाश, पूनमचंद और जगदीश ने अपनी जगह बनाई है। विद्यालय परिसर में मंगलवार को विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। इस मौके पर परिजनों और शिक्षकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ₹3100 की आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं, प्रधानाचार्य दीपचंद ने विद्यालय स्तर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
शाला स्टाफ और शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों को मानसिक और आर्थिक सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। कार्यक्रम में संतोष कुमार मीणा, रामकुमार गोदारा, प्रताप स्वामी, सोहनलाल, नंदलाल, विनोद कुमार, सतवीर, अध्यापिका पूनम कुमारी, कनिष्ठ सहायक निकिता, शारीरिक शिक्षक उदाराम और भोलाराम सैनी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों से पूरे धैर्य और मनोबल के साथ मैदान में प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
—