
सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों में जुटा सुथार समाज, भामाशाहों को दिया न्यौता
बीबीएन, बीकानेर, 22 अक्टूबर। श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर द्वारा आयोजित तेरहवां आदर्श सामूहिक विवाह समारोह-2025 की तैयारियाँ आरंभ हो गई हैं। यह भव्य आयोजन आगामी 1 नवम्बर को श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न होगा।
मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर बरड़वा ने जानकारी दी कि आयोजन की विधिवत शुरुआत भगवान गणेश सहित देवी-देवताओं को निमंत्रण देकर की गई है। समिति की ओर से समाज के भामाशाहों, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र देकर न्यौता देने का क्रम भी प्रारंभ कर दिया गया है।
समिति अध्यक्ष नवरतन धामू, मंत्री शिवप्रकाश डोयल, कोषाध्यक्ष छगनलाल छडिया तथा मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर बरड़वा ने इस अवसर पर नोखा के मूलवास (सीलवा) निवासी मुख्य अतिथि कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया एवं धर्मचंद कुलरिया सहित विशिष्ट अतिथि भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया एवं पूनम कुलरिया को वैवाहिक निमंत्रण पत्र भेंट कर आमंत्रित किया।
इस बार के आयोजन में महाप्रसाद दाता के रूप में छगनलाल नागल और श्याम सुंदर नागल की ओर से सहयोग रहेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि समिति द्वारा आयोजन की सुचारु व्यवस्था हेतु विभिन्न उपसमितियों का गठन किया जा चुका है, साथ ही निमंत्रण वितरण का कार्य भी निरंतर जारी है।
—