
तेज रफ्तार अर्टिगा ट्रक में घुसी, तीन की मौके पर मौत
बीबीएन, बीकानेर, 8 अक्टूबर। बीकानेर संभाग के जैतसर क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब तीन बजे एक लोडेड ट्रक अनूपगढ़ से सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही अर्टिगा कार ने तेज रफ्तार में ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पांच युवक बुरी तरह फंस गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जैतसर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान सुरेंद्र (24), नरेश (18) और कालूराम (18) के रूप में हुई है। सभी मृतक 2PGMB, अनूपगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, सुरेंद्र सिंह (18) और जगदीश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से श्रीगंगानगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव और इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस स्टेट हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल उपाय और रात्री गश्त को बढ़ाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
—