
बीबीएन,बीकानेर,2 सितंबर। मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीकानेर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना नापासर पुलिस ने एक ट्रक से 924 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, हेमन्त शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक कवर्द सिंह सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। वृत्ताधिकारी गंगाशहर विजय शर्मा और थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने टीम के साथ यह ऑपरेशन अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, भारतीय सीमा क्षेत्र से होकर गुजर रहे ट्रक (नं. MP 13 ZQ 9703) को रोककर तलाशी ली गई। जांच में ट्रक से इम्पीरियल ब्लू रिज़र्व ग्रेन व्हिस्की, मैकडॉवल्स नं.1 और अन्य विदेशी ब्रांड की शराब भरे कुल 924 कार्टन मिले। इनमें से 2220 बोतलें, 5952 हॉफ बोतलें और हजारों लीटर शराब जब्त की गई।
पुलिस ने मौके से आरोपी मनोहर सिंह (निवासी बाड़मेर) को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी खेप किसके लिए और कहां ले जाई जा रही थी।
—