
बीबीएन, नेटवर्क, 20 सितंबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीजा को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब इस वीजा को हासिल करने के लिए साधारण आवेदकों को 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.81 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे, जबकि कारोबारी वर्ग के लिए यह राशि 2 मिलियन डॉलर (लगभग 17.6 करोड़ रुपये) तय की गई है।
ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि इस पहल से अमेरिकी खजाने को अरबों डॉलर की आय होगी। उनका दावा है कि इससे करों में कटौती संभव होगी और देश का कर्ज घटाने के साथ अन्य विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
कॉमर्स सचिव का बयान
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने स्पष्ट किया कि गोल्ड प्लान अब केवल उच्च वर्ग के लिए उपलब्ध होगा। उनके अनुसार, इस नीति से धनी निवेशकों को अमेरिका में कारोबार शुरू करने का अवसर मिलेगा, जिससे अमेरिकी नागरिकों के लिए रोजगार सृजित होंगे।
आर्थिक लाभ की उम्मीद
लुटनिक ने कहा कि नए नियमों से अमेरिकी खजाने को 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.81 लाख करोड़ रुपये) से अधिक की आय हो सकती है। उनका कहना था कि अमेरिका अब उन लोगों के लिए दरवाजे खोलेगा, जो रोजगार छीनने के बजाय रोजगार उपलब्ध कराने की क्षमता रखते हों।
—