
बीबीएन, नेटवर्क, 1 अगस्त। मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी के बीच असम राइफल्स ने मिज़ोरम के चंफाई जिले के ज़ोटे इलाके में बड़ी सफलता हासिल की है। 31 जुलाई 2025 को चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 11.110 किलोग्राम मेथामफेटामिन टैबलेट्स बरामद कीं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब ₹33.33 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई के बाद जब्त किए गए मादक पदार्थों को स्थानीय आबकारी एवं नशीले पदार्थ विभाग, चंफाई के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह खेप सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते तस्करी के इरादे से लाई जा रही थी। सुरक्षाबलों ने मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
असम राइफल्स ने इस ऑपरेशन को राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में एक अहम सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ नजर रखी जा रही है।