
बीबीएन,बीकानेर, 1 अगस्त। जिले के कालू थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मादक पदार्थों के नेटवर्क की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा, पुलिस अधीक्षक बीकानेर कोमल सिंह सागर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशचंद सांखला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम ने थाना अधिकारी धर्मेंद्र जीनगर के नेतृत्व में छापेमारी की।
टीम ने वार्ड संख्या 11 निवासी मनोज नायक (26) और रामस्वरूप जाट (20) को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से 44.150 किलोग्राम डोडा पोस्त एक ट्रक (RJ07GC2581) में भरकर परिवहन कर रहे थे। बरामद ट्रक को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपी एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।