
नियंत्रण रेखा पर नई हलचल, लांच पैड पर आतंकियों की मौजूदगी से सुरक्षा बल सर्तक
बीबीएन, नेटवर्क, 16 अक्टूबर। नियंत्रण रेखा के पार सक्रिय आतंकी लांच पैडों को लेकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सतर्कता का स्तर बढ़ा दिया है। बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान पूरी चौकसी के साथ दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।
रविवार को उत्तर कश्मीर के बांडीपोरा जिले में आयोजित ‘वुल्लर 2.0 मैराथन’ के दौरान मीडिया से बातचीत में खंडारे ने बताया कि हालिया खुफिया रिपोर्टों में नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकियों की गतिविधियों में तेजी के संकेत मिले हैं। उन्होंने कहा — “सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। इसी को देखते हुए हमने जवानों की निगरानी और चौकसी को और मजबूत किया है।”
अतिरिक्त महानिदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि सीमा पार लांचिंग पैडों पर मौजूद आतंकियों की सही संख्या बताना कठिन है, परंतु इसके पुख्ता संकेत हैं कि पड़ोसी देश ने कुछ नए लांच पैड तैयार किए हैं।
खंडारे ने कहा कि बीएसएफ और सेना के बीच बेहतर समन्वय और सतर्कता से किसी भी घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करने की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा “हम अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। दुश्मन की हर गतिविधि पर हमारी पैनी नजर है।”
इसी बीच, ‘वुल्लर मैराथन’ में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। आयोजन में 5, 10 और 21 किलोमीटर की दौड़ें शामिल थीं। विजेताओं और उपविजेताओं को अतिरिक्त महानिदेशक ने सम्मानित किया। खंडारे ने बताया कि यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष किया गया है और सीमा के पास रहने वाले लोगों से संवाद और विश्वास बढ़ाने के बीएसएफ के अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा “हम चाहते हैं कि सीमांत नागरिकों के साथ हमारा रिश्ता मजबूत बने और वे खुद को देश की सुरक्षा में सहभागी महसूस करें।”
—