
बीबीएन, नेटवर्क, 2 सितंबर। धार्मिक चोले में खुद को तांत्रिक बताने वाले एक मौलाना की काली करतूतें उजागर होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महिलाओं की पीड़ा और विश्वास को हथियार बनाकर उनका शोषण करने वाला यह मदरसा संचालक अब कानून से बचने की फिराक में फरार है।
तंत्र-मंत्र के नाम पर छल
मामला सदर बाजार क्षेत्र से जुड़ा है। आरोप है कि मौलाना अफजल तंत्र-मंत्र का ढोंग रचकर महिलाओं को बहकाता था। संतानहीनता जैसी गंभीर पीड़ा झेल रही महिलाओं को वह आसान समाधान का लालच देता और ‘क्रियाओं’ के बहाने उन्हें अपने जाल में फंसा लेता। इसके बाद वह उनके साथ अश्लील हरकत करता।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर एक साथ पांच वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आरोपी अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही मोहल्ले में गुस्से की लहर दौड़ गई। उधर, मामला खुलते ही मौलाना घर और दुकान पर ताला डालकर फरार हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सदर बाजार थाना प्रभारी माणकराम के मुताबिक, “वीडियो को गंभीरता से जांचा जा रहा है। चेहरा पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पहचान पक्की करने की कोशिश चल रही है। फिलहाल किसी महिला ने औपचारिक शिकायत नहीं की है, फिर भी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।” पुलिस टीम ने आरोपी के मदरसे और दुकान पर ताला पाया है और उसकी तलाश जारी है।
—