
बीबीएन, नेटवर्क , 16 सितंबर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रमुख पर्यटन स्थल सहसधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। रात करीब 11:30 बजे हुई इस घटना से कालिंगाड़ क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। मलबे की चपेट में आने से मुख्य बाजार में बने दो-तीन बड़े होटलों सहित कई दुकानों को नुकसान पहुंचा। हादसे में 100 से अधिक लोग फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार तेज बहाव के साथ आया मलबा और मिट्टी ने सात से आठ दुकानों को बहा दिया। आसपास के इलाकों में स्थित कई होटल भी प्रभावित हुए हैं। हादसे में दो लोगों के लापता होने की सूचना है, लेकिन अभी तक बड़े पैमाने पर जनहानि की पुष्टि नहीं हो पाई है।
बारिश के चलते देहरादून में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियों और नालों में उफान आ गया है। कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पेड़ गिरने और मलबा आने से आवाजाही बाधित हो गई है। मालदेवता क्षेत्र में सॉंग नदी उफान पर है, जबकि कई रिसॉर्ट और होटल जलभराव व मलबे से प्रभावित हैं।
शहर के मोहिनी रोड, पूरन बस्ती, बलबीर रोड, भगत सिंह कॉलोनी, संजय कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है। आईटी पार्क के पास बनी सड़क मलबा आने से टूट गई है। वहीं अधोईवाला और अपर राजीवनगर में बिजली के ट्रांसफार्मर बह जाने से आपूर्ति बाधित हुई है। नगर निगम को विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रात में ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गईं। टीमों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राहत कार्यों के लिए जेसीबी और भारी मशीनरी तैनात कर दी गई है। लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है।
—