
बीबीएन, नेटवर्क,15 सितंबर। एशिया कप 2025 के छठे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए रखी। इस हार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को शर्मसार कर दिया। हार के बाद वह पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शामिल नहीं हुए और मीडिया से बात करने से भी कतराते नजर आए।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं पहुँचे सलमान अली आगा
मैच समाप्त होने के बाद सामान्य तौर पर दोनों टीमों के कप्तान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर से बातचीत करने के लिए आते हैं। लेकिन इस मैच के बाद केवल भारतीय टीम के खिलाड़ी ही नजर आए। सबसे पहले संजय मांजरेकर ने प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव से बातचीत की, उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव से बातचीत की गई। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं दिखा और सलमान अली आगा इस दौरान मौजूद नहीं थे।
बैटिंग में भी रहे फ्लॉप
सलमान अली आगा ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी निराश किया। उन्होंने 12 गेंदों में केवल 3 रन बनाए। इसके अलावा कप्तानी के दौरान लिए गए उनके निर्णय भी सही नहीं रहे, जिससे पाकिस्तान को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा, जहाँ सलमान अली की अगुवाई में टीम कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखना होगा।
मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने सबसे अधिक 44 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली। भारत ने यह लक्ष्य आसानी से 15.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली।