
बीबीएन,बीकानेर, 2 सितंबर। ड्राइवर दिवस के मौके पर बीकानेर में कार-जीप टैक्सी यूनियन, ट्रांसपोर्ट फेडरेशन और ह्यूमन राइट यूनियन के सदस्यों ने शहीद हुए चालकों को याद किया। इस दौरान मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
राजस्थान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हीराराम विश्नोई ने सभी प्रदेशवासियों को ड्राइवर दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि परिवहन क्षेत्र में काम करने वाले चालक समाज की रीढ़ हैं और उनकी मेहनत का सम्मान किया जाना जरूरी है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल, सोहन सिंह, राजेश बिश्नोई, ओमप्रकाश, राजू, महावीर, सरवन सिंह और पवन सादिक समेत कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे ।