
बीबीएन, नेटवर्क, 18 सितंबर। सऊदी अरब और पाकिस्तान ने बुधवार को एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे दोनों देशों ने अपनी दशकों पुरानी सुरक्षा साझेदारी को नई मजबूती देने वाला कदम बताया है। यह समझौता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रियाद यात्रा के दौरान अल-यममाह पैलेस में हुआ, जहां उनका स्वागत क्राउन प्रिंस व प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने किया।
पाकिस्तानी सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते के तहत किसी भी बाहरी हमले को दोनों देशों के खिलाफ हमला माना जाएगा। इसे दोनों पक्षों ने सामरिक सहयोग, साझा रणनीतिक हितों और इस्लामी एकजुटता पर आधारित ऐतिहासिक साझेदारी का विस्तार बताया।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह समझौता द्विपक्षीय सुरक्षा तंत्र को और सशक्त करेगा तथा किसी भी आक्रमण के विरुद्ध संयुक्त प्रतिरोध की नींव को मजबूत करेगा। साथ ही इसका उद्देश्य क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति में योगदान देना है।
करीब आठ दशक पुराने रिश्तों को नई दिशा देने वाले इस समझौते के बाद यह माना जा रहा है कि खाड़ी क्षेत्र में भू-राजनीतिक समीकरणों पर इसका दूरगामी असर पड़ेगा। विश्लेषकों के अनुसार, यह करार पाकिस्तान और सऊदी अरब को न केवल पारंपरिक सहयोगी बल्कि सामरिक भागीदार के रूप में भी और नजदीक लाएगा।
—